खेल:- इंडियन प्रीमियर लीग के 26वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके घर पर रौंदकर सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया था।
94 रन पर 7 विकेट गंवाने के बाद युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी ने 35 गेंद में 55 रन की नाबाद आतिशी पारी खेलकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद जीत के लिए मिले 168 रन के लक्ष्य को दिल्ली ने पृथ्वी शॉ(33), ऋषभ पंत(41) और जैक फ्रेजर मैगर्क(55) की आतिशी पारियों की बदौलत 18.1 ओवर में 6 विकेट रहते हासिल कर लिया। ट्रिस्टन स्टब्स और साई होप ने दिल्ली को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया।
पहली बार 160 से ज्यादा का लक्ष्य बचाते हुए मिली हार
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल में पिछले तीन साल से चल रहा जीत का एक सिलसिला टूट गया। पहली बार लखनऊ की टीम 160 रन से ज्यादा के लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रही। यानी दिल्ली कैपिटल्स लखनऊ के खिलाफ 160 रन से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल करने वाली आईपीएल की पहली टीम बन गई है।
पंजाब की जीत का तोड़ा दिल्ली ने रिकॉर्ड
इस मुकाबले से पहले लखनऊ ने 13 बार 160 + रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए जीत हासिल की थी। इस मैच में हार से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत पंजाब किंग्स ने साल 2023 में लखनऊ में ही दर्ज की थी। उस मुकाबले को 160 रन बनाकर पंजाब ने 3 गेंद शेष रहते 2 विकेट से अपने नाम किया था। वहीं गुजरात ने साल 2022 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ के खिलाफ 159 रन के लक्ष्य का पीछा करते 2 गेंद और 5 विकेट शेष रहते मैच जीता था।
ऐसे अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें