पटना (बिहार):- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रोड शो पर आरजेडी सांसद मीसा भारती ने कहा, ” मुझे लगता है कि शायद ये यात्रा 4 लाख और 4 हजार पार करवाने के लिए की जा रही है। 2005 से आप(नीतीश कुमार) सरकार में थे, आपने रोजगार क्यों नहीं दिए? 17 महीनों में हमें जो मौका मिला हमने उन्हीं मुख्यमंत्री के हाथों से 4 लाख के करीब नौकरीयां देकर दिखाई हैं बिहार की जनता बहुत अच्छे से देख रही है और समझ रही है, ‘रोजगार मतलब तेजस्वी’।”
चुनावी बॉन्ड असंवैधानिक है
वहीं पीएम मोदी पर अपनी टिप्पणी पर राजद सांसद मीसा भारती ने कहा, “मैंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की है कि चुनावी बॉन्ड असंवैधानिक है। उस पर मैंने कहा था कि अगर हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो हम जांच कराएंगे और दोषियों को सजा मिलेगी। मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया।”