कासगंज (उत्तर प्रदेश):- ईद पर पिकनिक मनाने आए एटा जिले के नौ दोस्त कासगंज थाना क्षेत्र में हजारा नहर में डूब गए। अघोषित पिकनिक प्वाइंट पर लगे मेले में मस्ती के बाद स्नान के लिए नहर में उतरे और गहरे पानी में डूब गए। ग्रामीण गोताखोरों ने डूबतों को निकालने के लिए नहर में छलांग लगा दी। समीप में ही डेरा जमाए फ्लड यूनिट की टीम भी पहुंच गई। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चार दोस्तों को सकुशल बहार निकाल लिया। जबकि पांच लापता हैं। शाम तक उनकी तलाश नहीं हो सकी। डीएम, एसपी और विधायक ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन देखा है।
गुरुवार दोपहर को जिला एटा के गांव नगला पोता निवासी 17 वर्षीय मुजाहिद पुत्र मेहंदी हसन, 17 वर्षीय सलमान पुत्र युसूफ, 18 वर्षीय आसिफ पुत्र अतीक, इस्लाम नगर निवासी 16 वर्षीय शाहिद पुत्र हाशिम, नगला पोता निवासी सोहेल पुत्र छोटे, फैजान पुत्र सत्तार, फरमान पुत्र मुन्ने, रोहित पुत्र रफीक एवं निधौली रोड निवासी अभिषेक शर्मा गांव नदरई के समीप बने झाल के पुल पर लगे मेले में आए थे।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सोहेल, फैजान, फरमान, रोहित को सकुशल बहार निकाल लिया गया था। जबकि अभी पांच लोग लापता हैं। जिनकी तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं। सूचना पर डीएम सुधा वर्मा, एसपी अपर्णा रजत कौशिक, एडीएम राकेश पटेल, एएसपी राजेश कुमार भारतीय, सीओ सिटी अजीत चौहान मौके पर पहुंच गए। रेस्क्यू ऑपरेशन की व्यवस्था देखी और लापताओं की तलाश में गंभीरता दिखाने को कहा, लेकिन देर शाम तक तलाश नहीं हो सकी।
नहर में पांच युवकों के डूबने की घटना पर अजीत चौहान, सीओ, सदर कासगंज ने बताया, “लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन कल सूचना मिलते ही चलाया गया था। आज सुबह ही SDRF की एक बड़ी यूनिट यहां पहुंची है। लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लापता लोगों को तलाश किया जा रहा है।”