चेन्नई (तमिलनाडु):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलेम में आयोजित एक सार्वजनिक सभा में स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “तमिलनाडु में भाजपा को मिल रहा जनसमर्थन पूरा देश देख रहा है। NDA और मोदी को ये जो जनसमर्थन मिल रहा है, इसने DMK सरकार की नींद उड़ा दी है।”
अब तमिलनाडु ये तय कर चुका है कि 19 अप्रैल को एक-एक वोट BJP को जाएगा, इंडिया को जाएगा। INDI गठबंधन वाले लोग बार-बार, जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं। हिंदू धर्म के खिलाफ इनका हर बयान बहुत सोचा समझा हुआ होता है। आप देखिए और किसी धर्म का अपमान DMK और कांग्रेस का INDI गठबंधन नहीं करता, किसी और धर्म के खिलाफ इनकी जुबान से एक शब्द नहीं निकलता। लेकिन हिंदू धर्म को गाली देने में ये एक सेकंड नहीं लगाते।