नई दिल्ली :- टेक्नो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल और ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर नए स्मार्टफोन पोवा 6 नियो की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही टेक्नो ने अपने नए स्मार्टफोन पोवा 6 नियो के कुछ फीचर्स की जानकारी भी शेयर की है। टेक्नो के मुताबिक उसके अपकमिंग स्मार्टफोन में AI Suite फीचर मिलेगा, जिसकी मदद से यूजर्स को पोवा 6 नियो स्मार्टफोन में अलग अनुभव मिलेगा। इसके साथ ही टेक्नो का दावा है कि यह इस सेगमेंट का इकलौता स्मार्टफोन होगा जो 108 MP AI फीचर के साथ आएगा।
संभावित फीचर्स
Amazon की माइक्रोसाइट के मुताबिक फोन AI Suite के साथ आएगा, जिसमें AIGC पोर्ट्रेट, AI कटआउट, AI मैजिक इरेज़र, AI आर्टबोर्ड, AI वॉलपेपर और Ask AI शामिल हैं। यह भी कहा जा रहा है कि फोन अमेजन स्पेशल होगा, जिससे यह संकेत मिलता है कि इसे एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन पर बेचा जाएगा। माइक्रोसाइट पर यह भी दावा किया जा रहा है कि यह सेगमेंट का पहला 5G फोन होगा, जो 108MP AI कैमरे के साथ आएगा। हालांकि, इसके अलावा माइक्रोसाइट पर फोन के किसी फीचर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।