Dastak Hindustan

पीएम मोदी 10 वंदे भारत ट्रेनों का करेंगे उद्धाटन, देश के कई हिस्सों को तोहफा

नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गुजरात और राजस्थान का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान वह 85,000 करोड़ रुपए के रेलवे प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे। यह प्रोजेक्ट्स राजस्थान के पोखरण और गुजरात के अहमदाबाद और साबरमती में हैं। इसके अलावा पीएम मोदी इसी दिन 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाने वाले हैं। इसके अलावा चार वंदे भारत ट्रेनों के एक्सटेंशन को भी फ्लैग ऑफ करेंगे।

प्रधानमंत्री जिन दस नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, वह अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल, सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम, मैसूर से डॉक्टर एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई), पटना से लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी से पटना, पुरी से विशाखापत्तनम, लखनऊ से देहरादून, कलबुर्गी से सर एम विश्वेस्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु, रांची से वाराणसी, खजुराहो से दिल्ली (निजामुद्दीन) के बीच चलेंगी। इसके अलावा चार वंदे भारत ट्रेनों का एक्सटेंशन होना है। अहमबाद से जामनगर वंदे भारत को द्वारका तक, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला वंदे भारत को चंडीगढ़ तक, गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत भारत को प्रयागराज तक और तिरुवनंतपुरम-कासरगोड़ वंदे भारत को मंगलुरू तक बढ़ाया गया है। इसके अलावा आसनसोल-हटिया और तिरुपति और कोल्लम जिलों के बीच दो नई पैसेंजर्स ट्रेनों की शुरुआत होगी।

प्रधानमंत्री ऑफिस के मुताबिक पीएम मोदी 12 मार्च को अहमदाबाद में रेलवे वर्कशॉप, लोको शेड, पिट लाइन्स/कोचिंग डिपो, फलटन-बारामती की नई रेलवे लाइन, इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम अपग्रेडेशन कार्य का उद्घाटना करेंगे। साथ ही पूर्वी डीएफसी के न्यू खुर्जा से साहनेवाल (401 आरकेएम) खंड और पश्चिमी डीएफसी के न्यू मकरपुरा से न्यू घोलवाड़ खंड (244 आरकेएम) के बीच समर्पित फ्रेट कॉरिडोर के दो नए खंड राष्ट्र को समर्पित किए जानेंगे। इसके अलावा मोदी विभिन्न जगहों-न्यू खुर्जा जंक्शन, साहनेवाल, न्यू रेवाड़ी, न्यू किशनगढ़, न्यू घोलवाड़ और न्यू मकरपुरा से डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर मालगाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

साबरमती में प्रधानमंत्री पुनर्विकसित कोचरब आश्रम का उद्घाटन करेंगे। 1915 में दक्षिण अफ्रीका से भारत आने के बाद महात्मा गांधी द्वारा स्थापित यह पहला आश्रम है। यह गुजरात विद्यापीठ द्वारा एक स्मारक और पर्यटन स्थल के रूप में संरक्षित है। प्रधानमंत्री गांधी आश्रम स्मारक के मास्टर प्लान का शुभारंभ करेंगे। राजस्थान के पोखरण की अपनी यात्रा के दौरान, वह त्रि-सेना लाइव फायर और युद्धाभ्यास के रूप में स्वदेशी रक्षा क्षमताओं के एक समन्वित प्रदर्शन के गवाह बनेंगे। ‘भारत शक्ति’ अभ्यास में स्वदेशी हथियार प्रणालियों और प्लेटफार्मों का प्रदर्शन होगा। इन्हें आत्मनिर्भर अभियान के तहत तैयार किया गया है।

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *