Dastak Hindustan

Xiaomi 14 की पहली सेल लाइव, हजारों की बचत के साथ इतनी कम कीमत में खरीदें फोन

नई दिल्ली :- Xiaomi 14 स्मार्टफोन की पहली सेल लाइव हो चुकी है। जिसे ग्राहक ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से ऑर्डर कर सकते हैं। अमेजन पर लाइव सेल बैनर के अनुसार इस फोन को 10% तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। हालांकि, इसके लिए आपको ICICI बैंक का उपयोग करना होगा। इसके साथ ही कंपनी पहली सेल में इस फोन पर कई ऑफर का भी लाभ दे रही है।

शाओमी 14 के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत कंपनी ने 69,999 रुपए तय किया है। हालांकि, बैंक ऑफर्स के साथ इस फोन को 59,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा शाओमी ने अपने फ्लैगशिप फोन 14 अल्ट्रा (Xiaomi 14 Ultra) की प्री-बुकिंग भी आज से यानी 11 मार्च से शुरू कर दी है।

शाओमी 14 पर बैंक ऑफर : अगर ग्राहक इस फोन की खरीदारी ICICI बैंक और HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से करता है तो वह इसपर 5,000 रुपए के इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ ले सकेगा। इसके साथ ही इस फोन को 24 महीने तक की No Cost EMI पर भी इसे खरीदा जा सकता है।

इसके अलावा, ग्राहकों को खरीदारी डेट से 6 महीने के अंदर एक मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट दिया जाएगा। इतना ही नहीं इस पर 3 महीने का फ्री YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी ग्राहको को मिल रहा है।

Xiaomi 14 के स्पेसिफिकेशन: शाओमी के इस स्मार्टफोन में 6.36 की LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,200×2,670 पिक्सल का रेजॉल्यूशन के साथ आ रहा है।

परफोर्मेंस के लिए इस फोन में स्ननैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। जो 12GB रैम के साथ आएगा। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 512GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जो प्राइमरी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल Light Fusion 900 इमेज सेंसर से लैस है। इसके साथ ही इसका सेकेंडरी कैमरा 50 मेगापिक्सल 75mm फ्लोटिंग टेलिफोटो और तीसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर के साथ आ रहा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इसे पावर देने के लिए इसमें 4610mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *