नई दिल्ली:- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में भाजपा नेता व सांसद राहुल कस्वां कांग्रेस में शामिल हुए। कांग्रेस में शामिल होने के बाद सांसद राहुल कस्वां ने कहा, “मैं कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करता हूं। आज कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर मेरी जो जनभावनाएं मेरी लोकसभा सीट के प्रति थीं, जिसमें किसान के मुद्दे सहित अन्य मुद्दे रहे हैं। मेरे लोकसभा सीट के लोगों की आवाज़ को सुनते हुए मैं आगे वैसे ही काम करता रहूंगा।”
राहुल कस्वां ने साल 2014 में पहली बार भाजपा से लोकसभा चुनाव लड़ा, इसके बाद 2019 में वे फिर से जीते। राहुल के पिता रामसिंह कस्वां भी चुरू से सांसद रहे हैं। राहुल की मां कमला देवी विधायक रही हैं। लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की, इसमें राहुल कस्वां की टिकट काटकर देवेंद्र झाझड़िया को दे दिया गया। तब से ही राहुल पार्टी से नाराज हैं। सांसद राहुल कस्वां की शादी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के भाई की बेटी से हुई है।