नई दिल्ली :- 96वें ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजिल्स में हुआ था। डॉल्बी थिएटर्स में सोमवार की सुबह 4 बजे अकादमी पुरस्कार का आगाज हुआ। इस बार हॉलीवुड फिल्म ‘ओपनहाइमर’ (Oppenheimer) ने बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर इन लीड रोल और बेस्ट डायरेक्टर का खिताब अपने नाम कर लिया है। ऑस्कर (Oscars Award 2024) को दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड फंक्शन्स में गिना जाता है। मगर क्या आप जानते हैं कि एक समय पर ऑस्कर समारोह से पहले 55 ट्रॉफियां चोरी हो गई थीं। जिसकी कहानी आज भी लोगों को हैरान कर देती है।
चोरी हुई ट्रॉफी
बात साल 2000 की है। जब अमेरिका के लॉस एंजिल्स में ही ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया था। मगर समारोह के कुछ दिनों पहले ही ऑस्कर की ट्रॉफियों से भरा ट्रक गायब हो गया। इस चोरी ने सभी के होश उड़ा कर रख दिए थे। ट्रक में 55 ट्रॉफियां मौजूद थीं। हालांकि इन ट्रॉफियों को किसने चुराया? यह सवाल आज भी एक रहस्य बना हुआ है। मगर ट्रॉफी चोरी होने के बाद अकादमी प्रशासन भी सदमे में आ गया और उन्होंने ऑस्कर ट्रॉफी बनाने वाले शख्स आर.एस ओवेन्स को नई ट्रॉफियां बनाने का आदेश दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, अवॉर्ड समारोह से पहले 20 लोगों ने दिन रात एक करके दोबारा ट्रॉफी तैयार की। जिसके बाद ऑस्कर समारोह का आयोजन किया गया था।