रांची (झारखंड):- भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जब देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे तब मंदिर परिसर में लोगों ने नारेबाजी की। पूजा के दौरान राहुल गांधी ने गहरे गुलाबी रंग की धोती पहन रखी थी। इसके अलावा उन्होंने कंधे पर अंगोछा भी रखा था। पूजा के दौरान उनके ललाट पर चंदन का लेप लगा हुआ था। गर्भ गृह में उन्होंने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की और शिवलिंग पर जलार्पण किया।
राहुल गांधी के देवघर मंदिर जाने पर कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा’ आज राहुल गांधी जी ने झारखंड के विश्व प्रसिद्ध बाबा बैधनाथ धाम में रुद्राभिषेक कर देश की सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना की’ वहीं राहुल गांधी ने एक फोटो ट्विट करते हुे उसपर ‘ऊँ नम: शिवाय’ लिखा।
वहीं झारखंड में अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा, “हमने जातिगत जनगणना की मांग उठाई, कहा कि देश का एक्स रे होना चाहिए। सबको यह पता चलना चाहिए कि देश में कितने आदिवासी, कितने दलित, कितने पिछड़े, कितने सामान्य हैं और उनके पास कितना धन है। पीएम मोदी यह काम नहीं कराना चाहते लेकिन जैसे ही हमारी सरकार आएगी, हम जातिगत जनगणना कराएंगे।”
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें