रांची (झारखंड):- पीएमएलए कोर्ट रांची ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को फ्लोर टेस्ट में भाग लेने की अनुमति दे दी है।उन्हें 31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। रांची के पीएमएलए कोर्ट ने हेमंत सोरेन के पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया।
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन की याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने ईडी की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए रद्द करने की मांग की थी।
ईडी के अधिकारियों ने बुधवार रात सात घंटे की पूछताछ के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, हेमंत सोरेन ने ईडी समन के खिलाफ बुधवार शाम झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें