नई दिल्ली :- टेक्नोलॉजी कंपनियों में बीते काफी दिनों से हालात सही नहीं हैं। ताजा जानकारी ये है कि टेक की दुनिया की दिग्गज कंपनी गूगल एक बार फिर छंटनी करने जा रही है। पिछले हफ्ते ही गूगल अमेरिका एंड ग्लोबल पार्टनर्स के प्रेसिडेंट सीन डावनी ने एक मीटिंग में विज्ञापन सेल्स टीम में बदलाव का प्लान बताया था। वैसे उस मीटिंग के दौरान छंटनी की बात डावनी ने नहीं कही थी। दरअसल, गूगल लगातार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई को बढ़ावा दे रही है। विज्ञापन हासिल करने के लिए गूगल ने मशीन लर्निंग का भी सहारा लेना शुरू किया है। ऐसे में उसे अब कर्मचारियों की बड़ी तादाद की जरूरत नहीं है। खबरों के मुताबिक सीन डावनी की तरफ से विज्ञापन सेल्स टीम में बदलाव का प्लान सामने आने के बाद इस डिपार्टमेंट के गूगल कर्मचारी परेशान हैं। उनको लग रहा है कि जल्दी ही यहां छंटनी होगी। गूगल की तरफ से हालांकि छंटनी के बारे में कुछ नहीं कहा गया है।
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई
छंटनी की इस आशंका के बीच खबर ये भी है कि गूगल शायद विज्ञापन सेल्स के कर्मचारियों को अभी न निकाले। उनको दूसरे डिपार्टमेंट में ट्रांसफर भी किया जा सकता है, लेकिन इसमें सबसे बड़ा पेच ये है कि जो कर्मचारी विज्ञापन सेल्स का काम देखते हैं, वे दूसरे डिपार्टमेंट में काम कर सकेंगे या नहीं। इसी वजह से इन कर्मचारियों में डर है कि गूगल का मैनेजमेंट उनको नौकरी से हटा सकता है।