Dastak Hindustan

जापान में एक एयरपोर्ट पर टला बड़ा विमान हादसा, बाल बाल बचे 289 यात्री

टोक्यो (जापान):- जापान के एक एयरपोर्ट पर दो विमानों में टक्कर हो गई। यह हादसा जापान के उत्तरी द्वीप होक्काइडो स्थित न्यू चिटोज हवाई अड्डे पर हुआ। हादसे के वक्त कैथे पैसिफिक एयरवेज का विमान एयरपोर्ट पर खड़ा था। इसी दौरान वहां पर उतर रहा कोरियाई एयरलाइंस का विमान इससे टकरा गया। कोरियाई एयरलाइंस के विमान में 289 यात्री सवार थे। हालांकि हादसे में किसी के हताहत या घायल होने की बात सामने नहीं आई है। गौरतलब है दो हफ्ते के अंदर जापान में दूसरा विमान हादसा हुआ है।

 

पार्किंग के दौरान हादसा

कैथे पैसिफिक ने हादसे की पुष्टि की है। बयान में कहा गया है कि इसका एक विमान कोरियाई एयरलाइंस के विमान से टकरा गया। इसके मुताबिक कैथे पैसिफिक के विमान में न तो कोई यात्री सवार था और न ही क्रू मेंबर था। इसी दौरान वहां पर उतर रहा कोरियन एयर ए330 इससे टकरा गया। जापानी मीडिया के मुताबिक जब कोरिया एयरलाइंस का विमान कैथे पैसिफिक के विमान से टकराया तो उसमें 289 यात्री सवार थे। कोरियन एयरलाइंस ने भी इस बात की पुष्टि की है कि हादसे के दौरान कोई घायल नहीं हुआ है। घटना की वजह थर्ड पार्टी ग्राउंड हैंडलर के बर्फ के चलते फिसलना बताया गया है।

 

दो हफ्ते पहले हुआ था बड़ा हादसा

गौरतलब है करीब दो हफ्ते पहले ही जापान के हानेडा एयरपोर्ट पर दो विमानों की जोरदार टक्कर हो गई थी। उस वक्त जापान एयरलाइंस का विमान कोस्टगार्ड प्लेन से टकरा गया था। इस दौरान विमान में काफी तेज आग लग गई थी। हालांकि विमान के सभी यात्रियों को बचा लिया गया था। जापान के इस प्रयास की पूरी दुनिया में तारीफ हुई थी।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *