Dastak Hindustan

अनिल अंबानी के सर से हटा करोड़ों रुपए कर्ज का बोझ

नई दिल्ली :- अनिल अंबानी की रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), आईसीआईसीआई बैंक और अन्य कर्जदाताओं का बकाया चुकाने के बाद अपना स्टैंडअलोन कर्ज 87 प्रतिशत घटा लिया है। अब कंपनी पर 475 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है। रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने बुधवार को शेयर बाजार और मीडिया को यह जानकारी देते हुए कहा कि उसका स्टैंडअलोन आधार पर एक्सटर्नल कर्ज 3,831 करोड़ रुपये से घटकर 475 करोड़ रुपये रह गया है।

शेयर में लगा 20 फीसदी अपर सर्किट

इस खबर से कंपनी के शेयर में 20 फीसदी अपर सर्किट लग गया। बीएसई पर कंपनी का शेयर 235.65 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 20 फीसदी की तेजी के साथ 282.75 रु पर बंद हुआ।

कितनी है नेटवर्थ

रिलायंस इंफ्रा ने कहा कि इस तरह कंपनी की नेटवर्थ 9,041 करोड़ रुपये है। रिलायंस इन्फ्रा ने भारतीय जीवन बीमा निगम, एडलवाइस एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, यूनियन बैंक और अन्य कर्जदाताओं का बकाया चुका दिया है।

इसने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का पूरा बकाया कर्ज चुकाने के लिए 600 करोड़ रुपये का भुगतान किया।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *