Dastak Hindustan

सड़क पर जरा संभल के, यूपी के कई जिलों में कोहरा बन रहा काल

नई दिल्ली :- देश की राजधानी दिल्ली, कश्मीर समेत उत्तर भारत के कई राज्य घने कोहरे की चपेट में हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश और यूपी के अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों में मंगलवार की सुबह घना कोहरा छाया हुआ है। कई जगहों पर विजिबिलिटी 0-50 मीटर तक है। 27 दिसंबर की सुबह 5:30 बजे यूपी के बरेली में 25 मीटर, लखनऊ में 25 मीटर, प्रयागराज में 25 मीटर, वाराणसी में 50 मीटर और झांसी में 200 मीटर दृश्यता दर्ज की गई है। ब्रज में कोहरे के कारण हादसों में कासगंज की जिला कार्यक्रम अधिकारी समेत छह लोगों की मौत हो गई। महिला अधिकारी कुसुम वर्मा कासगंज में डीपीओ (जिला कार्यक्रम अधिकारी) थीं। कन्नौज से कानपुर जाते समय हादसे में उनकी मौत हो गई।

 

इसके अलावा थाना किरावली क्षेत्र में आगरा-जयपुर हाइवे पर महुअर के पास सोमवार रात कोहरे के दौरान हादसे में मेघ सिंह पुत्र मौजी राम निवासी बाग कला किरावली की मौत हो गई। वहीं, कासगंज के सहावर में गन्ना लदी बुग्गी में पीछे से कार घुस गई। इसमें किसान दामोदर की मौत हो गई। पटियाली में पिकअप खड़ी कर शीशा साफ कर रहे शमसाद की अज्ञात वाहन से कुचलकर मौत हो गई। मैनपुरी के भोगांव में राजन बाइक से लौट रहा था कि पीछे से ट्रक की टक्कर से उसकी मौके पर मौत हो गई। फिरोजाबाद के सिरसागंज में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के पास कोहरे के चलते बाइक मिट्टी के ढेर में घुसने से मलखान सिंह की मौत हो गई। मौसम विभाग ने वेस्ट यूपी में तीन दिन घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *