घोरावल से रामेश्वर सोनी की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- घोरावल विकास खण्ड के अन्तर्गत आज शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में आर. पी .डिग्री कॉलेज धरसड़ा, घोरावल ,सोनभद्र में महारानी लक्ष्मी बाई की जयंती के पूर्व दिवस पर जयंती मनाई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की शिक्षिका ममता सिंह ने किया।
मुख्य वक्ता के रूप में हिंदी की शिक्षिका रेखा पटेल जिला संयोजक मृगांक दुबे, तहसील संयोजक ललितेश मिश्र इस अवसर पर नगर मंत्री रणजीत सिंह पटेल नगर के SFD संयोजक अनमोल केसरी नगर SFS संयोजक असलम व कार्यक्रम का संचालन तहसील प्रमुख विजय मौर्य ने किया।
ललितेश मिश्र ने कहा कि महारानी लक्ष्मी बाई एक वीर योद्धा वह पराक्रमी नारी थी छात्राओं बहनों को रानी लक्ष्मी बाई का रूप धारण कर इस समाज में अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना चाहिए।