Dastak Hindustan

तेलंगाना को KCR ने भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया- अमित शाह

हैदराबाद (तेलंगाना):- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वारंगल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “तेलंगाना को KCR ने भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया है। BRS का नाम भ्रष्टाचार-रिश्वतखोरी-समिति है। KCR सरकार ने मिशन भगीरथ घोटाला किया, मियापुर भूमि घोटाला किया।”

ओवैसी के दबाव में आकर पिछड़ा वर्ग, OBC और ST का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को आरक्षण देने का काम किया गया। आप हमारी सरकार बनाइए हम मुसलमानों का आरक्षण बंद करा कर पिछड़े वर्ग को आरक्षण देंगे।

तेलंगाना में भाजपा सरकार बनने पर तेलंगाना भाजपा सरकार बारी-बारी से सभी को अयोध्या में मुफ्त में राम लला के दर्शन कराएगी।

कांग्रेस और TRS परिवारवादी पार्टियां हैं। KCR अपने बेटे को CM बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी राहुल गांधी को PM बनाना चाहती हैं। हमारी सरकार बनेगी तो गरीब घर का पिछड़े वर्ग का नेता CM बनेगा।

पीएम मोदी ने घोषणा की है कि तेलंगाना का अगला मुख्यमंत्री पिछड़े वर्ग से होगा। हम इसका वादा करते हैं। तेलंगाना में 52% OBC, 135% पिछड़े वर्ग की जातियां हैं लेकिन पिछड़े वर्ग से मुख्यमंत्री नहीं दिया गया। हम वादा करते हैं कि आप कमल फूल की सरकार बनाओं हम पिछड़े वर्ग से आपको सीएम देंगे।

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *