Dastak Hindustan

बेनक्यू ने भारत में लॉन्च की स्क्रीनबार हेलो एलईडी मॉनिटर लाइट, आंखों को नहीं होगा नुकसान

बेनक्यू स्क्रीनबार हेलो एलईडी मॉनिटर लाइट :- इस लाइट स्टैंड में कर्व्ड और फ्लैट Monitor को लगाया जा सकता है। इसमें कई मल्टीपल लाइट मोड्स मिलते हैं जिनके इस्तेमाल से आंखों को जरा-सा भी नुकसान नहीं होता है। कंपनी का ये मानना है कि यह Monitor light यूजर्स के बहुत काम आएगी।

बेनक्यू स्क्रीनबार हेलो के फीचर्स :-

स्क्रीनबार हेलो एलईडी मॉनिटर लाइट बेहद ही खास है। इसमें Asymmetrical लाइटनिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है। जिससे स्क्रीन ग्लेयर 82 प्रतिशत तक कम हो जाता है। इससे फायदा ये होता कि स्क्रीन से निकलने वाली किरणों से आंखों को नुकसान नहीं पहुंचता है। इसमें आप फ्लैट और कर्व्ड मॉनिटर को भी लगा सकते हैं।

मिलेंगे कई लाइट मोड्स :-

इस मॉनिटर लाइट में वायरलेस कंट्रोल के साथ मल्टीपल लाइट मोड्स दिए गए हैं, जिन्हें आप अपने अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, लाइट में कलर टेम्परेचर को वॉर्म 2700K से कूल 6500K के बीच सेट किया जा सकता है। साथ ही, मॉनिटर लाइट में सेंसर भी मिलता है, जो अपने आप आसपास की लाइट के हिसाब से ब्राइटनेस को एडजस्ट करता है।

कितनी है मॉनिटर लाइट की कीमत :-

बेनक्यू स्क्रीनबार हेलो एलईडी मॉनिटर लाइट की असल कीमत 19,990 रुपये है, लेकिन दिवाली ऑफर के तहत आप इस लाइट को ऑफिशियल वेबसाइट से 15,990 रुपये में ही खरीद सकते हैं

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *