केरल :- बीजेपी और आरएसएस हमारे संविधान पर कब्जा कर रहे हैं। लोगों की आवाज को कुचला जा रहा है। लेकिन हम डरते नहीं हैं, हम उन्हें देश का ताना-बाना तबाह नहीं करने देंगे। हम हिंसा में विश्वास नहीं करते जो वे करते हैं। वे देश की आर्थिक रीढ़ पर भी हमला कर रहे हैं। क्या आप मानते हैं कि दक्षिण भारत के प्रदेशों में बीजेपी और आरएसएस के लिए भाषा एक बड़ा बैरियर रहा है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि नहीं मेरा मानना है कि आरएसएस के लिए भाषा का कोई बैरियर नहीं रहा है। आरएसएस एक देश एक मनोदशा की बात करता है। देश के लिए चिंता करें. देश के विरुद्ध कोई काम ना हो। केवल और केवल यहीं मूल मंत्र है संघ का।
वो पांच वजहें जिनके चलते राज्य में बीजेपी अपने लिए एक अवसर देख रही है? महापात्र बताते हैं कि सबसे पहले तो केरल में एक नवजागृति हो रही है और दूसरी बात की बीजेपी राज्य में एक मजबूत संगठन के रूप में उभर रही है। तीसरा मुद्दा है कि केरल में लोग सामाजिक परिवर्तन के लिए आतुर हो रहे हैं। लोगों को लग रहा है कि वर्तमान सरकार पर लोगों को भरोसा नहीं है। चौथा कारण सेंट्रल केरल में क्रिश्चियन कम्युनिटि के लोग बीजेपी के साथ हैं। पांचवां कारण वर्तमान सरकार में कई उच्च पदों पर बैठे लोग हैं जो भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए हैं। वामपंथ सरकार की जो छवि रही है पारदर्शिता की वो केरल में धूमिल हो रही है। यही वजह है कि लोगों का बीजेपी की ओर झुकाव बढ़ा है।