मिर्जापुर:- हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर विंध्याचल थाने की पुलिस भी पहुंच गई। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया, जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, तीन लोगों को वाराणसी के ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर विंध्याचल थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के पास गुरुवार को दोपहर प्रयागराज की ओर से आ रही परिवहन निगम की बस से प्रयागराज जा रही स्कार्पियो की टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को ट्राॅमा सेंटर मिर्जापुर लाया गया। जहां दो की मौत हो गई। तीन को वाराणसी रेफर कर दिया गया।