Dastak Hindustan

20वें चीन-आसियान एक्सपो का हस्ताक्षर समारोह आयोजित

चीन:- 20वें चीन-आसियान एक्सपो का हस्ताक्षर समारोह 17 सितंबर को चीन के क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश के नाननिंग शहर में आयोजित हुआ। इस मौके पर 184 परियोजनाओं पर ऑन-साइट केंद्रीकृत हस्ताक्षर किए गए।

इसमें 170 निवेश सहयोग परियोजनाएं और 14 विदेशी निवेश परियोजनाएं शामिल हैं।वर्तमान चीन-आसियान एक्सपो में 70 से अधिक बड़े निवेश प्रोत्साहन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

हस्ताक्षर समारोह और एक्सपो के दौरान आयोजित उच्च स्तरीय कार्यक्रमों में कुल 470 परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किए गए, जिनकी कुल निवेश 4 खरब 87 अरब 30 करोड़ युआन है। इसमें निर्माण उद्योग पर निवेश का अनुपात 65 प्रतिशत से ज्यादा‌ रहा।

फॉक्सकॉन ने भारत में अपने निवेश और कर्मचारियों की संख्या दोगुनी करने की तैयारी की है। फॉक्सकॉन के भारत प्रतिनिधि वेई ली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर एक लिंक्डइन पोस्ट में यह जानकारी दी।

उन्होंने रविवार को बताया कि उनकी कंपनी अगले एक साल में भारत में अपना निवेश दोगुना करने की योजना बना रही है. इसके अलावा कंपनी अगले 12 महीनों में अपने कर्मचारियों की संख्या भी दोगुनी कर देगी।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *