Dastak Hindustan

मिर्जापुर में गार्ड की मदद में लगे छात्र की बहादुरी और सेवाभाव को देखते हुए क्लब के द्वारा सम्मानित किया जाएगा

मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश):- मिर्जापुर में हुई लूट के कारण रोटरी क्लब विंध्याचल के पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह गहरवार ने एक्सिक्स बैंक के कैश वाहन गार्ड को लगी गोली को देखते हुए अपनी साइकिल से उतरकर कर गार्ड की मदद में लगा छात्र की बहादुरी और सेवाभाव को देखते हुए क्लब के द्वारा सम्मानित करेंगे। छात्र का नाम देव पांडे पुत्र विनोद पांडे बताया जा रहा है।

आपको जानकारी के लिए बता दे की कल दिनांक 12.09.2023 को थाना को0कटरा क्षेत्रांतर्गत डंकीनगंज बेलतर स्थित एक्सिस बैंक के सामने 02 मोटर साइकिल पर सवार चार बदमाशों द्वारा कैश वैन से लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया । कैश वैन के गार्ड जय सिंह द्वारा बदमाशों को रोकने की कोशिश करने पर बदमाशों द्वारा गार्ड जय सिंह को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।

अन्य तीन व्यक्ति 1. बहादुर लाल गौड़ पुत्र शिवनाथ निवासी विन्ध्याचल थाना विन्ध्याचल मीरजापुर उम्र करीब 45 वर्ष, 2. अखिलेश कुमार पुत्र चैतन्य राय निवासी पड़री थाना पड़री मीरजापुर उम्र करीब 35 वर्ष व 3. रजनीश मौर्या पुत्र सुरेन्द्र कुमार मौर्या निवासी विसुन्दरपुर थाना को0देहात मीरजापुर उम्र करीब 40 वर्ष भी उक्त घटना में की गयी फायरिंग में घायल हो गये ।

मौके से बदमाश कैश वैन से एक कैश की पेटी लूट कर फरार हो गये । सूचना पर तत्काल थाना को0कटरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर घायलों को जिला चिकित्सालय मीरजापुर पहुँचाया गया जहाँ इलाज के दौरान कैश वैन गार्ड जय सिंह को डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया । अन्य तीन घायलों का इलाज चल रहा है तथा स्थिति सामान्य है । मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर सहित मीरजापुर पुलिस के समस्त उच्चाधिकारीगण मौजूद हैं । आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

हत्या और लूटकांड के खुलासे को लेकर एसटीएफ वाराणसी समेत 8 टीम गठित, टीम बिहार नेपाल मध्य प्रदेश वाराणसी चंदौली गाजीपुर जौनपुर में अपराधियो को पकड़ने के लिए रवाना, कल शाम एडीजी वाराणसी राम कुमार के आदेश पर टीम गठित, एस टी एफ वाराणसी, एस ओ जी सर्विलांस, कटरा कोतवाली, देहात, चुनार, मड़िहान, लालगंज, विंध्याचल थानों को टीम बना कर भेजा गया ।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *