जयपुर (राजस्थान):- राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 5 सितंबर तक आयोजित होने वाले जनसम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट से आमजन को सम्मान के साथ आर्थिक स्पोर्ट भी मिल रहा है। जिससे प्रेरित हो कर राज्य का ज्यादातर नागरिक वीडियो कांटेस्ट के जरिए जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित वीडियो बना रहे हैं।
इन वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहें है। जिससे साथ ही अधिक से अधिक प्रदेश वासी जागरूक हो रहे है। प्रदेश वासी अपने वीडियो को सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर #JanSammanJaiRajasthan के साथ शेयर कर रहे है।
इस प्रकार होता है विजेताओं का चयन
प्रदेशवासियों द्वारा सोशल मीडिया पर #JanSammanJaiRajasthan के साथ शेयर होने वाले वीडियो को सबसे उचित मापदंडों के आधार पर जांचा-परखा जाता है। इसके बाद वीडियो को पुरस्कार की श्रेणी में रखा जाता है।
इन लोगों ने जीता इनाम
बीते दिन 22 अगस्त के परिणाम जारी हुए थे। जिसमें भीलवाड़ा के जहाजपुर निवासी जय सिंह मीणा ने प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये जीता। वहीं, नागौर के मुंडवा के रहने वाले सागाराम कसनिया ने दूसरा पुरस्कार जीतते हुए 50 हजार रुपये की ईनाम राशि प्राप्त की। इसी प्रकार अजमेर के मसूदा की रोहिताश कुमावत ने 25 हजार रूपये की ईनाम राशि जीत कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। साथ ही 100 प्रदेश वासियों को 1000 रूपये का प्रेरणा पुरस्कार भी मिला|