श्रीनगर (जम्मू कश्मीर):- जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी श्रीनगर पहुंचीं और उन्होंने निगीन झील में नाव की सवारी की। वे जल्द ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात करेंगी।
बीते दिन शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोनमर्ग का दौरा किया । इससे पहले वे लद्दाख के कारगिल में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया।
लद्दाख में अपने दौरे के अंतिम दिन उन्होंने करगिल में रैली की। रैली के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने रोजगार से लेकर महंगाई तक और चीन के साथ सीमा मुद्दे को लेकर सरकार पर हमला बोला कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लद्दाख के कारगिल में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ महीने पहले हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चले थे।
इसे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ नाम दिया था। हमारा लक्ष्य देश में भाजपा-आरएसएस द्वारा फैलाई गई नफरत और हिंसा के खिलाफ खड़ा होना था…यात्रा से जो संदेश निकला वह था- ‘नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं’,यही आपकी भी सोच है और पिछले कुछ दिनों में मुझे खुद ये देखने को मिला।
यात्रा के समय सर्दियों में बर्फबारी के कारण मैं लद्दाख नहीं जा सका। यह मेरे दिल में था कि मैं लद्दाख में यात्रा करूं और इस बार मैंने इसे मोटरसाइकिल पर आगे बढ़ाया।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के जम्मू-कश्मीर दौरे पर जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर उनका घर है…उन्हें यहां के लोगों और इस धरती से प्यार है, इसलिए वह यहां दो दिन सुकून से बिताना चाहते हैं। यह कोई राजनीतिक दौरा नहीं है, यह पूरी तरह से व्यक्तिगत और प्राइवेट दौरा है।