Dastak Hindustan

भारी बारिश के कारण आज बरेली में बंद रहे स्कूल

बरेली (उत्तर प्रदेश):- बरेली में बारिश के चलते कक्षा एक से आठ तक के यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य सभी बोर्ड से संचालित स्कूलों में बृहस्पतिवार का अवकाश घोषित किया गया है। बीएसए संजय सिंह ने सभी ब्लॉक और नगर क्षेत्र के स्कूलों को निर्देशों दिए हैं।

आदेश के बावजूद एसआर स्कूल में पढ़ाई

बीएसए संजय सिंह ने कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों को बृहस्पतिवार को बंद रखने का आदेश दिया है। यह भी कहा गया है कि इसका कड़ाई से अनुपालन हो। वहीं, एसआर इंटरनेशनल स्कूल की ओर से सभी ग्रुप में ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई कराने का मैसेज डाल दिया गया है।

अभिभावकों ने शिकायत दर्ज कराई कि सरकारी आदेश के बाद भी ऑनलाइन पढ़ाई का मेसेज डाला गया है। ऐसा अक्सर छुट्टियों में होता है। एसआर इंटरनेशनल स्कूल की एमडी रूमा गोयल ने बताया कि स्कूल बारिश की वजह से बंद हैं। ऑनलाइन क्लास हो सकती है।

स्कूलों में घुसा बारिश का पानी

लगातार दो दिन तेज बारिश के चलते नगर क्षेत्र समेत जिले के अन्य ब्लॉकों के स्कूलों में पानी घुसने से बुधवार को शिक्षण कार्य प्रभावित रहा। छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों को भी परेशानी हुई। कुछ अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *