नई दिल्ली :- भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित दर्जनों घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम होने की धमकी पिछले 24 घंटों में मिल चुकी है। जिन फ्लाइट्स में बम होने की धमकी मिली हैं, उनमें इंडिगो, विस्तारा, अकासा और एअर इंडिया की उड़ानें शामिल हैं।
पिछले करीब 9 दिनों में भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित 150 से अधिक उड़ानों में बम होने की धमकियां मिली हैं। इस बीच जांच में @schizobomer10 नाम का एक X हैंडल भी सामने आया है जिससे अलग-अलग फ्लाइट्स के लिए धमकी भरे ट्वीट किए गए हैं। वहीं, @chetansingh444 और @Andtulip17849 हैंडल्स से भी धमकियां देने की बातें सामने आई हैं।
धमकियों से हो रहा करोड़ों रुपये का नुकसान
बता दें कि बम की धमकियां मिलने के बाद होने वाली प्रक्रिया में न सिर्फ एयरलाइंस को, बल्कि यात्रियों को भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद पूरी फ्लाइट को चेक किया जाता है जिससे पैसेंजर्स को परेशानी होती है। साथ ही एयरलाइंस को जांच के दौरान समय ईंधन और अन्य कई चीजों में करोड़ों का नुकसान होता है। पिछले 2 दिनों में मिली बम की धमकियों की वजह से विभिन्न एयरलाइंस को करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है और अभी भी धमकियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा।