Dastak Hindustan

मीरजापुर में एलार्म एफिसिएन्सी रेस प्रतियोगिता की विजयी टीम को ट्राफी प्रदान कर किया गया सम्मानित

मीरजापुर से आत्मा त्रिपाठी की स्पेशल रिपोर्ट 

 मीरजापुर  (उत्तर प्रदेश ):-   आज दिनांकः 18.08.2023 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनंदन’ के निर्देशन में 39वीं वाहिनी पीएसी में आयोजित 26वीं अंतरजनपदीय एलार्म एफिसिएन्सी रेस, राइफल, रिवाल्वर, पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता 2023 के विभिन्न इवेन्ट मे विजयी टीम के सदस्यों को अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा विजेता ट्राफी प्रदान कर सम्मानित करते हुए उज्वल भविष्य की शुभकामना दी गय ।

एलार्म एफीशिएन्सी रेस राइफल प्रतियोगिता के नियमानुसार 10 बाधायों को पार करना होता है, जिसमें जनपद मीरजापुर की टीम ने 10 बाधा को सफलतापूर्वक पार कर किया गया । इसी क्रम में जनपद गाजीपुर की टीम द्वारा 09 बाधाओं को सफलतापूर्वक पार किया गया परन्तु गाजीपुर टीम द्वारा 10वीं बाधा टाईगर जम्प स्विमिंग रोप पर एक भी जवान बाधा को पार नहीं कर सका।

इसलिये जनपद गाजीपुर की टीम को निर्णायकों द्वारा अयोग्य घोषित कर जनपद मीरजापुर की टीम को प्रथम स्थान घोषित किया। इसी प्रकार राफयल, रिवाल्वर, पिस्टल, कार्बाइन आदि की शूटिंग प्रतियोगिता बडगावां चुनार स्थित फायरिंग बट पर पूर्ण अनुशासन के साथ सम्पन्न कराया गया ।

*पुरस्कार सूची

*एलार्म एफीशिएन्सी-प्रथम*

1. मुख्य आरक्षी मनोज यादव

2. आरक्षी अरविन्द सोनकर

3. आरक्षी नीतीश सिंह

4. आरक्षी मनोज कुमार

5. आरक्षी आवेश यादव

6. आरक्षी कुलदीप सिंह

*राइफल स्पर्धा

*100 गज से*

1. उ0नि0स0पु0 त्रिभुवन सिंह प्रथम मीरजापुर

2. मु0आ0 विनय यादव द्वितीय मीरजापुर

*200 गज से*

मु0आ0 आरमोरर ओमप्रकाश यादव प्रथम मीरजापुर

मु0 आरक्षी आनन्द दूबे द्वितीय गाजीपुर

*300 गज से*

आरक्षी कुलदीप सिंह प्रथम मीरजापुर

आरक्षी सत्येन्द्र कुमार दूबे द्वितीय गाजीपुर

*300 गज स्नैप*

आरक्षी सन्तोष कुमार प्रथम जौनपुर

आरक्षी प्रभाकर पाल द्वितीय भदोही

*300 गज थ्री पोजीशन*

आरक्षी नीरज कुमार प्रथम भदोही

मु0आ0 माता प्रसाद प्रथम गाजीपुर

*नई स्पर्धा विंग वोर (महिला)

आरक्षी ज्योति तिवारी प्रथम आजमगढ

आरक्षी शैलो यादव द्वितीय मीरजापुर

*कार्बाइन स्पर्धा 15 गज से

हे0का0 ओमप्रकाश यादव पटेल प्रथम आजमगढ

नवाबुददीन द्वितीय आजमगढ

*25 गज से

कुन्दन सिंह प्रथम आजमगढ

उ0नि0 स0पु0 त्रिभुवन सिंह द्वितीय मीरजापुर

*30 गज से

नवाबुददीन प्रथम आजमगढ

उ0नि0 स0पु0 त्रिभुवन सिंह द्वितीय मीरजापुर

*50 गज से स्नैप शूटिंग

नवाबुददीन प्रथम आजमगढ

उ0नि0 स0पु0 त्रिभुवन सिंह द्वितीय मीरजापुर

*रिवाल्वर/पिस्टल स्पर्धा*

*50 गज से

उ0नि0 स0पु0 त्रिभुवन सिंह प्रथम मीरजापुर

उ0नि0ना0पु0 रामकुमार द्वितीय आजमगढ

*30 गज से

उ0नि0ना0पु0 रामकुमार प्रथम आजमगढ

उ0नि0 बृजेश कुमार दूबे द्वितीय सोनभद्र

*25 गज से

1- उ0नि0ना0पु0 रामकुमार प्रथम आजमगढ

2-  आरमोरर ओमप्रकाश यादव द्वितीय मीरजापुर

ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *