नई दिल्ली :- शाओमी ने हाल ही में भारतीय बाजार में रेडमी 12 5G वेरिएंट को पेश किया था। ग्राहकों ने इस रेडमी स्मार्टफोन को खूब पसंद किया है और जमकर इसकी खरीदारी की। अब, कंपनी ने खुलासा किया कि रेडमी 12 5जी अमेजन इंडिया पर सेल के पहले दिन यह सबसे ज्यादा बिकने वाला 5G स्मार्टफोन बन गया।
सेल के पहले दिन Redmi 12 5G की जमकर हुई बिक्री
Xiaomi ने खुलासा किया है कि रेडमी 12 5G अमेजन इंडिया पर बिक्री के पहले दिन के भीतर पूरी तरह से बिक गया। हालांकि, कंपनी ने ये जानकारी नहीं दी है कि पहले दिन कितने यूनिट्स की बिक्री हुई। ब्रांड के अनुसार, इस डिवाइस के ऑर्डर देश के सभी कोनों से प्राप्त हुए थे, जिसमें पूरे भारत में 9500 से अधिक अलग-अलग पिन कोड शामिल थे।
ऐसे में अगर आप भी सस्ते में एक नया 5G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए रेडमी का 12 5जी फोन अच्छा ऑप्शन हो सकता है। नीचे इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी दी गई है।
Redmi 12 5G की भारत में क्या है कीमत?
शाओमी ने भारतीय बाजार में इस फोन को बजट स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया है। यह तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसमें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। वहीं, 6GB + 128GB और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः 13,499 रुपये और 15,499 रुपये है।
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on Facebook