दिल्ली:- 27 जुलाई को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी और तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। भारत की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
इस मैच में भारत की ओर से विराट कोहली ने रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी में रोमारियो शेफर्ड का एक हाथ से जबरदस्त कैच पकड़ा जिसको देख तमाम लोग हैरान रह गए। यह कैच कोहली ने स्लिप में पकड़ा था। रवींद्र जडेजा खुद विराट कोहली की इस कैच को पकड़ने के लिए उनकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।
मुकाबला खत्म होने के बाद कुलदीप यादव के साथ बातचीत के दौरान रवींद्र जडेजा ने कहा कि उन्होंने कई खिलाड़ियों की गेंदबाजी में यह कैच पकड़े हैं और उनको यह देखकर बहुत ही अच्छा लग रहा है कि अब उनकी गेंदबाजी में भी किसी ने इतना जबरदस्त कैच पकड़ा। कुलदीप यादव के साथ जडेजा की इस बातचीत को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया।
जडेजा ने कहा कि, ‘मैं हमेशा दूसरों की गेंदबाजी में काफी अच्छा कैच पकड़ता हूं, इस बार यह देखकर काफी अच्छा लग रहा है कि किसी ने मेरी गेंदबाजी में काफी अच्छा कैच पकड़ा। विराट कोहली का यह कैच सच में बहुत ही अच्छा था। गेंद काफी नीचे थी और जितना आसान विराट कोहली ने इस कैच को बनाया उतना आसान यह था नहीं। ऐसी पिच पर अगर गेंदबाज को फील्डर का साथ मिल रहा है तो उनका आत्मविश्वास भी काफी बढ़ जाता है।’
मुकाबले की बात की जाए तो वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में सभी विकेट खोकर 114 रन बनाए। टीम की ओर से शाई होप ने 45 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 43 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 3 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि रवींद्र जडेजा ने 6 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।
जवाब में भारत ने इस लक्ष्य को 5 विकेट रहते हासिल कर लिया। टीम की ओर से इशान किशन ने 46 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रनों की जबरदस्त पारी खेली।