Dastak Hindustan

Redmi 12 5G फोन 8GB रैम, स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 के साथ गीकबेंच पर लिस्ट

नई दिल्ली :- भारतीय टेक मंच पर रेडमी का नया 5G डिवाइस 1 अगस्त को लॉन्च होने वाला है। जिसकी एंट्री Redmi 12 5G नाम से होगी। वहीं, लॉन्च से पहले इसे गीकबेंच वेबसाइट पर प्रमुख स्पेसिफिकेशन के साथ स्पॉट किया गया है। बता दें कि फोन को इससे पहले ग्लोबल तौर पर पेश किया जा चुका है जहां ग्लोबल वैरियंट केवल 4G तकनीक के साथ आया था इंडियन मॉडल 5G के साथ आने वाला है। आइए, आगे आपको लिस्टिंग और अन्य डिटेल विस्तार से बताते हैं।

Redmi 12 5G गीकबेंच लिस्टिंग

रेडमी के नए डिवाइस को 23076RN4BI मॉडल नंबर के साथ वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है।

लिस्टिंग में जानकारी मिली है कि डिवाइस ने सिंगल कोर में 916 और मल्टीकोर में 2106 अंक हासिल किए हैं।

बड़ी बात यह सामने आई है कि नया डिवाइस 4 नैनोमीटर प्रोसेस पर काम करने वाले स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आ सकता है।

स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 8GB रैम सपोर्ट मिलने की बात सामने आई है।

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें लिस्टिंग में डिवाइस को लेटेस्ट एंड्राइड 13 पर आधारित बताया गया है।

Redmi 12 5G स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

 

डिस्प्ले: डिवाइस के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का एफएचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिल सकता है। इस पर पंच होल डिजाइन और 120hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।

प्रोसेसर: फोन के प्रोसेसर की बात करें तो लिस्टिंग में साफ हो गया है कि डिवाइस स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है।

स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में लिस्टिंग में बताया गया है कि स्मार्टफोन 8GB रैम सपोर्ट करेगा। वहीं, इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो डिवाइस 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। कंपनी भी यह डिटेल कंफर्म कर चुकी है।

कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि फोन में बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस मिलेगा। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का अन्य लेंस और 8एमपी सेल्फी कैमरा मौजूद हो सकता है।

बैटरी: बैटरी की बात करें तो कंपनी ने कंफर्म किया है कि डिवाइस में 5000mAh बैटरी मिलेगी। जबकि फास्ट चार्जिंग तकनीक के बारे में फिलहाल डिटेल नहीं मिली है।

OS: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस लेटेस्ट एंड्राइड 13 पर बेस्ड होगा।

अन्य: डिवाइस में वाईफाई 5, ब्लूटूथ 5.1, डुअल सिम 5G, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई ऑप्शन मिल सकते हैं।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *