आत्मा त्रिपाठी की स्पेशल रिपोर्ट
अहरौरा (मीरजापुर):- जिला प्रशासन की तरफ से चूना दरी व लखनिया दरी जल प्रपात पर पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। इसके चलते सैलानी निराश- होकर लौट जा रहे हैं।
कुछ दिन पहले 70 लाख रुपये लखनिया दरी जल प्रपात के विकास के लिए जारी किए गए हैं। लेकिन प्रशासनिक रोक के चलते इसका कार्य बाधित है। रोक के चलते स्थानीय के अलावा दूर-दराज से आने वाले सैलानियों को वहां से निराश होकर लौटना पड़ रहा है।
लखनिया व चूना दरी जल प्रपात पहाड़ों और झरनों की हसीन वादियों का संगम है। यहां काफी संख्या में पर्यटक आते रहे हैं। लेकिन यहां से लोग निराश होकर लौट रहे हैं। पुलिस के जवान गेट से ही सैलानियों को वापस लौटा दे रहे हैं। जिससे शैलनियो मे भारी आक्रोश समाजसेवी प्रमोद केसरी अमर चौहान रामजी त्रिपाठी दीनू सिंह नरेंद्र मानो गोपाल दास गुप्ता प्रशांत अग्रहरि आशीष पांडे नेता जैसराम सिंह समाजसेवियों ने जिलाधिकारी मिर्जापुर से मांग किया है लखनिया दरी से रोक हटाया जाए जिससे पर्यटक स्थल का गरीब लोग भी आनंद ले सके इनके भी बच्चों का स्वर्णिम विकास हो।