सहारनपुर (उत्तर प्रदेश):- तेरहवीं की रस्म में शामिल होकर हाईवे से सहारनपुर लौट रहे आजाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद की कार पर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी। चार राउंड की गई फायरिंग में एक गोली चंद्रशेखर की पीठ को छूते हुए निकली। जिससे वह घायल हो गए।
तेरहवीं की रस्म में शामिल होने आए थे
गोली कार का शीशा तोड़ते हुए ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठे चंद्रशेखर की कमर के हिस्से को छूते हुए सीट के पिछले हिस्से में जा घुसी बुधवार को चंद्रशेखर गांधी कालोनी निवासी अधिवक्ता अजय कुमार की माता की तेरहवीं की रस्म में शामिल होने आए थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे वह कार से लौट रहे थे। उनके साथ कार में जिला पंचायत सदस्य कारी नौशाद और महक सिंह समेत कुछ पदाधिकारी भी थे।
सहारनपुर में एसबीडी अस्पताल में भर्ती
चंद्रशेखर आजाद सहारनपुर में एसबीडी अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। चंद्रशेखर को सुरक्षा की मांग को लेकर भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता गुरुवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपेंगे।
जब उनकी कार सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाईवे पर फ्लाईओवर के नीचे यूनियन तिराहे से कुछ आगे पहुंची, तभी हरियाणा नंबर (एचआर 70डी 0278) की स्विफ्ट डिजायर कार में सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी कार पर फायरिंग शुरू कर दी। हमलावर सहारनपुर की ओर फरार हो गए।