Dastak Hindustan

अदाणी ग्रुप के शेयरों में देखी गई जोरदार तेजी , इन्वेस्टर्स कर रहे भरोसा

मुंबई :- उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) की अगुआई वाले अदाणी ग्रुप के शेयरों में बुधवार 28 जून को जोरदार तेजी देखी गई। ग्रुप की 10 में से 8 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए।इसमें से भी 3 शेयरों में 5% से अधिक की तगड़ी उछाल देखी गई। वहीं दूसरी ओर अदाणी ग्रुप के 2 शेयर आज मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। सबसे अधिक तेजी अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के शेयरों में देखने को मिली, जो बीएसई पर 5.93 फीसदी बढ़कर करीब 819.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं ग्रुप की सबसे मुख्य कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Eneterprises) के शेयर 5.34 फीसदी बढ़कर 2,403.65 रुपये के भाव पर बंद हुए।

इसके अलावा अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयर करीब 5.12% उछलकर 756.50 रुपये के भाव पर बंद हुए। अदाणी ग्रुप के बाकी शेयरों की बात करें, तो अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas)2.26 फीसदी बढ़कर 655.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। जबकि अदाणी विल्मर (Adani Wilmer) 1.83% की तेजी के साथ 413.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

एसीसी (ACC) के शेयर 1.29 फीसदी बढ़कर 1,812.05 रुपये के भाव पर बंद हुए। वहीं अदाणी पावर (Adani Power) 0.59 फीसदी बढ़कर 254.65 रुपये और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) 0.07 फीसदी की तेजी के साथ 434.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

इसके अलावा अदाणी ग्रुप के 2 शेयर आज बीएसई पर गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) जहां 0.16 की गिरावट के साथ 958.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं एनडीटीवी (NDTV) का शेयर 0.07 फीसदी लुढ़ककर 230.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

अदाणी ग्रुप के शेयरों में यह तेजी ऐसे दिन आई, जब इसके 2 शेयरों में बुधवार ब्लॉक डील देखने को मिला है। अदाणी ग्रीन के करीब 4.8 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ जिसकी वैल्यू करीब 4412 करोड़ रुपये है। यह कंपनी की करीब 3 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *