Dastak Hindustan

सोनभद्र में 36 शिक्षकों को हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट ने किया प्रशिक्षित

सोनभद्र से विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश):- हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट की ओर से दिल्ली पब्लिक स्कूल रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र एवं जे.पी.एस. विद्या निकेतन, रॉबर्ट्सगंज में दिनांक 26 जून से 28 जून 2023 तक इंस्पायर: टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें 36 शिक्षकों को हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट के प्रशिक्षकों सिस्टर शोभिता, ब्रदर रविंद्र नाथ एवं ब्रदर गोपाल द्वारा प्रशिक्षित किया गया।

शिक्षकों को हृदय पर आधारित हार्टफुलनेस के चार अभ्यास रिलैक्सेशन, रिजूवनेशन, प्रेयर और मेडिटेशन के माध्यम से आत्म विकास, विद्यार्थियों का समग्र विकास, विद्यालयों में खुशनुमा वातावरण का सृजन करने हेतु प्रेरित किया गया। हृदय पर आधारित अभ्यासों के माध्यम से यूनेस्को द्वारा निर्धारित 9 मूल्य सच्चाई और समझदारी, प्रेम और करुणा, रचनात्मकता और सराहना, शांति और न्याय, चीर स्थाई मानवीय विकास, प्रकृति के साथ तालमेल, सार्वभौमिक एकता, स्वास्थ्य तथा सार्वभौमिक अध्यात्मिकता के विकास हेतु प्रेरित एवं प्रशिक्षित किया गया जिसे शिक्षकों ने हृदय से महसूस किया एवं आत्मसात किया।

प्रशिक्षण समाप्ति के पश्चात सभी शिक्षकों को हार्टफूलनेस एजुकेशन ट्रस्ट की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। शिक्षकों ने स्वयं को तथा छात्रों को हार्टफुलनेस तकनीक के द्वारा तनावमुक्त करने का आश्वासन दिया तथा तनाव रहित वातावरण में शिक्षण करने पर बल दिया।

हार्टफुलनेस वॉलिंटियर के रूप में रवि कुमार, शिव नारायण लाल , राजकुमार , अशोक , मुदिता, कंचन लता, उषा देवी, ज्योति एवं टेक्निकल सपोर्ट दीपक ने प्रतिभाग किया।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *