नई दिल्ली :- पिछले शुक्रवार को प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक के शेयरों (Federal Bank) में बड़ी गिरावट आई थी। हालांकि, इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। करीब 44 एक्सपर्ट में से ज्यादातर ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का औसत टारगेट प्राइस 167 रुपये है। अभी की कीमत के लिहाज से शेयर में 37 प्रतिशत तक की तेजी आने की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी में 2.31 पर्सेंट हिस्सेदारी है। रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फेडरल बैंक के 4,82,13,440 शेयर हैं।
शेयर की क्या है कीमत
शुक्रवार को फेडरल बैंक के शेयर की कीमत बीएसई इंडेक्स पर 122.15 रुपये थी। यह एक दिन पहले के मुकाबले 1.33% की गिरावट को दिखाता है। 23 जून 2022 को शेयर की कीमत 85.60 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर है। वहीं, जनवरी 2023 को शेयर की कीमत 143.35 रुपये थी। यह शेयर का 52 हफ्ते का उच्च्तम स्तर है।
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने फेडरल बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में हर्ष दुगर की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। दुगर 23 जून, 2023 से 23 जून, 2026 तक तीन साल का कार्यकाल पूरा करेंगे। अप्रैल 2021 से फेडरल बैंक में ग्रुप प्रेसिडेंट और होलसेल बैंकिंग प्रमुख थे।
मार्च तिमाही में बढ़ा प्रॉफिट
मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही में फेडरल बैंक का प्रॉफिट 67 प्रतिशत बढ़कर 902.61 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 540.54 करोड़ रुपये रहा था। बैंक का पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में प्रॉफिट 59.31 प्रतिशत बढ़कर 3,010.59 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने बताया कि एनपीए यानी फंसा कर्ज मार्च, 2022 की तुलना में मार्च, 2023 में कम होकर 2.36 प्रतिशत पर आ गया।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114