गोरखपुर (उत्तर प्रदेश):- दो दिन से उमड़-घुमड़ रहे बादलों ने पारा गिराने में तो कामयाबी पा ली पर बारिश कराने के मानक पर खरे नहीं उतर सके। कुछ स्थानों पर हुई बूंदाबांदी से उमस जरूर बढ़ गई है। अब लोगों को बारिश का बेसब्री से इंतजार है। मौसम विज्ञानी कैलाश पांडेय के मुताबिक बारिश की परिस्थितियां बनी हुई हैं। वह अगले तीन दिन तक गोरखपुर और आसपास के क्षेत्र में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश की उम्मीद जता रहे हैं। मौसम विभाग ने भी कुछ ऐसी भविष्यवाणी कर रखी है।
इस वजह से गर्मी से नहीं मिली राहत
तापमान के आंकड़ों की बात करें तो शनिवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ लेकिन रिकार्ड तापमान के अनुसार लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल सकी। ऐसा वातावरण में व्याप्त नमी की वजह से हुआ। बढ़े हीट इंडेक्स के चलते उमस बढ़ गई, जिसके कारण लोगों का पसीना पूरे दिन नहीं सूखा। शनिवार को गोरखपुर में आर्द्रता का प्रतिशत 65 से 71 प्रतिशत के बीच रहा।
मौसम विभाग ने की मानसून आने की घोषणा
बारिश के पूर्वानुमान की बात करें तो मौसम विभाग ने मानसून आ जाने की घोषणा कर दी है। मौसम विज्ञानी कैलाश पांडेय के मुताबिक बारिश की वायुमंडलीय परिस्थितियां तैयार हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्से से बारिश की शुरुआत हो चुकी है। यह सिलसिला बहुत जल्द गोरखपुर सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के आधे से अधिक हिस्से में पहुंचेगा।
बड़हलगंज में हुई बारिश, गर्मी से मिली राहत
उपनगर में शनिवार रात वर्षा हुई। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। कई स्थानों पर सड़कों पर पानी भी लग गया। शाम को आसमान में बादल मंडराने लगे थे। रात में हवा के साथ वर्षा शुरू हो गई। कस्बे के नौसरहा मोहल्ला, बेनी बाबू कुआ, चिल्लूपार आदि जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया। इसके अलावा सिधुआपार, मिश्रौलीआदि मार्गों पर जलजमाव रहा। बड़हलगंज क्षेत्र के किसान नागेंद्र सिंह समेत अन्य ने कहा कि वर्षा नहीं होने से धान की नर्सरी में पत्तियों का पीला होना शुरू हो गया था। जिसके लिए पानी संजीवनी का काम करेगा।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114