Dastak Hindustan

निफ्टी में एक और कारोबारी सत्र में देखने को मिली गिरावट

नई दिल्ली :- निफ्टी में कल एक और कारोबारी सत्र में गिरावट देखने को मिली। 23 जून को निफ्टी 0.50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 20-day EMA यानी 18641 पर सपोर्ट लेता नजर आया। कल के कारोबार में निफ्टी 20 जून का 18660 पर स्थित निचला स्तर बचाए रखने में कामयाब रहा। निफ्टी कल गिरावट के साथ 18742 पर खुला और पूरे कारोबारी सत्र में दबाव में रहा था। इसने इंट्राडे में 18647 का दिन का लो हिट किया था। कारोबार के अंत में 106 अंक गिरकर 18666 पर बंद हुआ। इसके साथ ही इसने डेली चार्ट पर लगातार दूसरे दिन बियरिस कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था।

 

निफ्टी के लिए 18650 का स्तर काफी अहम

 

23 जून को खत्म हुए हफ्ते के दौरान निफ्टी में 0.85 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इसने वीकली स्केल पर स्विंग हाई के पास एक डॉर्क क्लाउड कवर जैसा पैटर्न बनाया है। यह एक बियरिस रिवर्सल पैटर्न है। पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि इस तरह के रिवर्सल पैटर्न के बनने के बाद हमें बाजार में भारी कमजोरी आती दिखी है। ऐसे में अगर निफ्टी 18650 का स्तर तोड़ता है तो फिर नियर टर्म में इसमें भारी बिकवाली आ सकती है। बाजार जानकारों का कहना है कि अब निफ्टी के लिए इसका पिछला रिकॉर्ड हाई अहम रजिस्टेंस बन गया है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का राय

वीकली टाइम स्केल पर देखें तो निफ्टी लगातार 13वें हफ्ते हायर हाईज बनाता नजर आया है। ऐसे में हमें आने वाले कारोबारी सत्रों में बाजार पर नजर बनाए रखनी होगी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि पिछले कुछ महीनों के दौरान डेली चार्ट पर 20 Day EMA मजबूती से टिका रहा है। किसी गिरावट के दौरान इस सपोर्ट से अच्छी खरीदारी आई है। ऐसे में 18650 के नीचे की कोई गिरावट निफ्टी में तेज गिरावट ला सकती है। उनका मानना है कि निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 18370 सपोर्ट नजर आ रहा है। वहीं ऊपर की तरफ 18760 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है।

क्या कहते है ऑप्शन के आंकड़े?

ऑप्शन के आंकड़ों पर नजर डालें तो 18800 की स्ट्रइक पर सबसे ज्यादा कॉल ओपन इंट्रेस्ट देखने को मिले हैं। उसके बाद 19000 और फिर 18900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल ओपन इंट्रेस्ट है। वहीं 18700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग देखने को मिली है।

इस तरह की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *