आत्मा त्रिपाठी की स्पेशल रिपोर्ट
अहरौरा (मिर्जापुर):- नगर के सत्यानगंज मोहल्ले में स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में विराजमान ठाकुर जी के नाम से प्रसिद्ध मोर मुकुट बांके बिहारी के रूप में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आषाढ़ शुक्ल पक्ष को भगवान को मंदिर के पुजारियों ने अमरेश चन्द्र पाण्डेय आशीष पाण्डेय ने भगवान को विधिवत स्नान कराकर वस्त्र अलंकार आभूषण व मनमोहक पूष्ष मालाओं से श्रृंगार किया गया।
सैकड़ों भक्त देर तक खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करते नजर आए
भगवान की मंगल आरती हुई जिसमे सैकड़ों भक्त श्रध्दा सुमन अर्पित करने के लिए देर तक खड़े होकर अपनी अपनी बारी की प्रतिक्षा करते नजर आए। भगवान जगन्नाथ जी की रथ शोभा यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए संत्यानगज नई बाजार बाजारगंज कसरहट्टी, चौक बाजार, टिकरा खंरजा साहुआईन का गोला पाण्डेय जी का गोला से होते हुए रामसागर पोखरे पर स्थित विशाल शिव जी के मंदिर परिसर में पहुंचे।
भगवान जगन्नाथ को काढ़ा बनाकर पिलाया जाता है
भगवान जगन्नाथ की आरती कर प्रसाद वितरण के बाद भक्त पुनः देर रात्रि मंदिर परिसर में पहुंचते हैं जहा परम्परागत भगवान को काढ़ा बनाकर पिलाया जाता है इस अवसर पर बड़े ही भक्तिमय हो भक्त गांजे बाजे के साथ बड़े ही धूमधाम से नाचते गाते हुए आनंदित जय जगन्नाथ जी का जयघोष करते आते हैं इस अवसर पर मंदिर समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे वही सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पुलिस पि एससी बल की तैनाती की गई थी यह मेला एक दिवसीय रथयात्रा मेला के रूप में मनाया जाता है ।