नई दिल्ली :- हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी बनी हुई है और पिछले हफ्ते सेंसेक्स-निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग के बाद तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। आज शेयर बाजार अपने रिकॉर्ड हाई लेवल के काफी करीब पहुंच गया है और माना जा सकता है कि जल्द ही यह ऑल टाइम हाई लेवल को पार कर नया रिकॉर्ड हाई बना लेगा।
खुलते ही गुलजार हुआ शेयर बाजार
शेयर बाजार खुलने के समय 1300 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और 200 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. बाजार खुलते ही बैंक निफ्टी ने भी 44000 के ऊपर का स्तर दिखाया है और इससे बाजार को सपोर्ट मिल रहा है।
कितना खुला बाजार
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 89.63 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63,474.21 पर खुला। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 47.30 अंक या 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 18,873.30 के स्तर पर खुलने में कामयाब रहा है।
सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी और 8 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। इसके अलावा निफ्टी के 50 में से 34 शेयर बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं और 16 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है।
प्री-ओपन में कैसा रहा शेयर बाजार
आज शेयर बाजार की प्री ओपनिंग में भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 44.24 अंक या 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 63428 के स्तर पर था। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 44 अंक या 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 18870 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।