कोलकाता (पश्चिम बंगाल):- कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अंदर बुधवार को आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार आग सुरक्षा चेक-इन क्षेत्र में लगी है। अभी तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
सभी यात्रियों को निकाला गया सुरक्षित
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक चेक-इन एरिया पोर्टल डी पर रात 9 बजकर 12 मिनट पर मामूली आग लगने से धुआं उठने लगा। हालांकि 9 बजकर 40 मिनट तक पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और चेक-इन क्षेत्र में धुएं की उपस्थिति के कारण चेक-इन प्रक्रिया को निलंबित कर दिया गया। चेक-इन और संचालन अब फिर से शुरू कर दिया गया है।
आग पर पाया गया काबू
आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को मौके पर फोन कर घटना की सूचना दी गई। मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। इससे पहले घटनास्थल से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।बकौल एजेंसी, एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि कोलकाता एयरपोर्ट के 3सी डिपार्चर टर्मिनल बिल्डिंग में आग लगी। अधिकारियों के अनुसार, आग कैसे लगी अभी इसका पता नहीं चला है। अभी जांच की जा रही है।
डी पोर्टल चेक-इन काउंटर पर आग लग गई
सीआईएसएफ के मुताबिक डी पोर्टल चेक-इन काउंटर पर आग लग गई। धुएं के कारण यात्रियों और कर्मचारियों को टर्मिनल भवन से बाहर निकाला गया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं थी। आग बुझा दी गई है। सामान्य परिचालन बहाल किया जा रहा है। आप किस कारण लगी इसकी जांच की जा रही है।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114