Dastak Hindustan

मीरजापुर में थाना चुनार पुलिस द्वारा हत्या से सम्बंधित नौवें व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार

आत्मा त्रिपाठी की स्पेशल रिपोर्ट

मीरजापुर (उत्तर प्रदेश):-   दिनांक 14.03.2021 को वाराणसी -चुनार मार्ग पर रात्रि में किसी समय ग्राम नन्दूपुर अदलपुरा थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत सड़क के किनारे 03 व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या करके शव छिपाने की नियत से फेंक दिया गया था। पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया गया।

बिहार प्रान्त, रोहतास जिले के थाना काराकाट (गोडारी) अन्तर्गत ग्राम गोडारी निवासी मृतक राजकुमार के पिता घुघली सिंह की लिखित तहरीर के आधार पर नामजद व्यक्तियों के विरूद्ध मु0अ0सं0-63/21 धारा 302,201 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक चुनार को निर्देश दिये गये थे। जिसमें पूर्व में 08 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

दिनांकः08.06.2023 को उ0नि0 सुखबीर सिंह मय पुलिस टीम मय टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना चुनार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-63/2021 धारा 302,201,34,120बी भादवि से सम्बंधित नौवां अभियुक्त लालबहादुर महतो उर्फ लाल बाबू सिंह पुत्र रामआशीष सिंह निवासी खिचडिया बिगहा थाना अकोढी गोला जिला रोहतास बिहार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया है।

*2.थाना अहरौरा पुलिस द्वारा वध हेतु ले जाए जा रहे 28 राशि गोवंश बरामद व 01 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों को पकड़ने व पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वध हेतु ले जाए जा रहे 28 राशि गोवंशो को बरामद कर 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

दिनांकः 08.06.2023 को प्र0नि0 कुमुद शेखर सिंह मय हमराह देखभाल क्षेत्र में भ्रमणशील/गस्त मे मामूर थे कि इसी दौरान मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि तस्करों द्वारा कुछ राशि गौवंश को मारते पीटते हुए वध हेतु ले जा रहे है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर 28 राशि गोवंश को बरामद करते हुए 01 नफर अभियुक्त राजू यादव पुत्र छांगुर यादव निवासी ढेढुआ अरारी थाना चांद जिला भभुआ बिहार को गिरफ्तार किया गया है ।

उक्त के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं-95/2023 धारा 3/5A/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया।

थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बंधित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना सन्तनगर, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः08.06.2023 को वादी रविशंकर पुत्र चन्द्रिका निवासी पटेहरा कला थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध एक लिखित तहरीर दी गयी।

उक्त तहरीर के आधार पर थाना सन्तनगर पर मु0अ0सं0-54/23 धारा 304ए,338,279,427 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु थानाध्यक्ष सन्तनगर को निर्देश दिये गये ।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः09.06.2023 को उ0नि0 योगेन्द्र नाथ यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त मोने कुमार पुत्र राधेश्याम मौर्या ग्राम बरकछ थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*4-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 23 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है

थाना को0देहात-04

थाना चिल्ह-02

थाना लालगंज-02

थाना जिगना-05

थाना संतनगर-05

थाना जमालपुर-03

थाना मड़िहान-01

थाना राजगढ़-01

राज्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *