Dastak Hindustan

लव जिहाद को लेकर पुष्कर सिंह धामी का एक्शन हुआ तेज़

देहरादून (उत्तराखंड):- उत्तराखंड में पिछले दिनों  में लव जिहाद को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में इसके मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि धामी सरकार ने लव जिहाद के खिलाफ आलाधिकारियों को सख्त रुख अपनाने के निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड में लव जिहाद के मामले बढ़ने पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लव जिहाद के जो मामले सामने आ रहे हैं उनपर सख्ती से जांच होगी। इसे लेकर हम आज DGP पुलिस के साथ एक बैठक करने वाले हैं। उत्तराखंड सरकार इसे लेकर और सख्ती से काम करेगी।

मामले पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हमारी सरकार धर्मांतरण कानून लाई है जो पूरे देश में सबसे कड़ा कानून है। बीते 1 हफ्ते में लव जिहाद के कई मामले सामने आए जो लगता है कि साजिश के तहत किया जा रहा है। ऐसे अपराध देवभूमि में कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। हमारी सरकार ऐसी नजीर पेश करेगी जो पूरे देश के लिए एक अलग उदाहरण होगा।

पिछले दिनों एक जूस विक्रेता उस्मान ने अंकित बनकर हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाया और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जब युवती ने धर्म परिवर्तन से मना कर दिया तो उसको अंजाम भुगतने की धमकी दी। पीड़िता जब पुलिस के पास पहुंची तो लव जिहाद का खुलासा हुआ। इसी तरह हरिद्वार के समीर नाम के युवक ने दिल्ली की मूल निवासी युवती को बहला फुसलाकर कर उससे दुष्कर्म किया‌। युवती गर्भवती हो गई तो उसको गर्भपात कराने के लिए दबाव बनाया। युवती के भाई ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया है‌।

राजनीति से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *