Dastak Hindustan

25 हजार का इनामी शातिर अपराधी को मऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनांक 25.06.2021 को थाना घोसी क्षेत्रार्न्तगत पिंटू राजभर हत्या मामले का अनावरण, घटना में संलिप्त 25 हजार का इनामी शातिर अपराधी गिरफ्तारकिया गया अपराधी के कब्जे से घटना में उपयोग पिस्टल व मोटरसाईकिल बरामद हुई पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना घोसी पुलिस व एसओजी/स्वाट/सर्विलांस टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब जरिये मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 02.09.2021 को पीवाताल मोड़ के पास से घेराबंदी कर वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल आती दिखायी दी जिसे टार्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया गया तो उक्त मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति मोटरसाईकिल पीछे मुड़ाकर भागना चाहा जिस पर तत्परता दिखाते हुये मौजूद पुलिस बल द्वारा घेरकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति के कब्जे से एक अदद पिस्टल 32 बोर व उसके मैगजीन से 03 जिंदा कारतूस, 05 हजार 850 रुपये व मोटरसाईकिल सूपर स्प्लेंडर (यूपी 60 वाई 6394) बरामद हुआ तथा अपना नाम लालू यादव उर्फ गोलू यादव पुत्र सूर्यबली यादव निवासी जमीन कपारगढ़ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ बताया गया। कड़ाई से पूछताछ के दौरान बताया गया कि मेरे दोस्त आशुतोष ओझा निवासी नथनपुर थाना जीयनपुर आजमगढ़ ने अपने भाई को विदेश भेजने के नाम पर 85 हजार रुपये पिंटू राजभर पुत्र रामसमुझ निवासी चुम्मानार थाना दोहरीघाट मऊ को दिया था लेकिन वह विदेश नही भेज पाया और रुपये मांगने पर नही दे रहा था। दिनांक 25.06.2021 को मैं अपने साथी रविन्द्र यादव उर्फ मास्टर पुत्र रमाकान्त निवासी रसूलपुर हमीरपुर थाना घोसी जनपद मऊ तथा आशुतोष ओझा के साथ पैसा मांगने रामलगन डिग्री कालेज नवकापुरा अमिला के पास स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र पर पिंटू राजभर के पास गया था लेकिन पिंटू राजभर द्वारा पैसा न देने पर मैने इसी पिस्टल से तथा मेरे साथी रविन्द्र यादव ने 12 बोर के तमंचे से फायर कर पिंटू राजभर की हत्या कर दिया तथा हम तीनों इसी मोटरसाईकिल से फरार हो गये। घटना के कुछ दिन बाद ही रवीन्द्र यादव न्यायालय में हाजिर हो गया तथा आशुतोश ओझा बाहर भाग गया। मोटरसाईकिल के बारे में पूछने पर बताया गया कि यह मोटरसाईकिल चोरी की है जिसे हम लोगों ने बहुत पहले चुराया था तथा फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चल रहे थे।साथ ही साथ यह भी बताया गया कि दिनांक 14.06.2021 को मैं व विष्णु चौरसिया निवासी सलेमपुर थाना मुहम्मदाबाद, श्यामकरन यादव निवासी रसूलपुर हमीरपुर थाना घोसी, सुधीर यादव निवासी भटौली थाना घोसी व रविन्द्र यादव उपरोक्त हम लोग साथ में थे कि योजना के अनुसार राजन यादव पुत्र स्व0 रामवृक्ष निवासी भेलउर चंगेरी थाना घोसी द्वारा अपने मोबाइल नंबर (7033717538) से श्यामकरन व सुधीर यादव के मो0नं0 (8115965322) पर चंद्रापार के सर्राफा व्यवसायी अमित कुमार वर्मा के बारे में मुखबिरी कर जानकारी देने पर हम पांचो लोगों द्वारा स्कार्पियो वाहन (यूपी 60 क्यू 1855) से भातकोल बाजार से करीब एक किमी. मुहम्मदाबाद की ओर मुख्य मार्ग पर अमित वर्मा को उसकी मो0सा0 सहित रोक लिया था तथा उसको स्कार्पियो में बैठाकर मो0सा0 की डिग्गी में रखे 54 हजार रुपये नगद व बलपूर्वक उसके दुकान की चाभी लेकर उसके दुकान पर जाकर दुकान से सारे जेवरात व समान हम लोगों ने लूट लिया था। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार को काटकर बंद कर दिये थे परंतु लूट करते समय सुधीर व विष्णु की फोटो सीसीटीवी कैमरे में आ गयी थी। तत्पश्चात हम लोग अमित वर्मा को गोसाईगंज बाजार आजमगढ़ में छोड़कर भाग गये थे। *गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-**1.* लालू यादव उर्फ गोलू यादव पुत्र सूर्यबली यादव निवासी जमीन कपारगढ़ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ।*फरार अभियुक्त-**1.* आशुतोष ओझा निवासी नथनपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़।*बरामदगी-**1.* एक अदद पिस्टल 32 बोर व उसके मैगजीन से 03 जिंदा कारतूस।*2.* सर्राफा व्यवसायी से लूट के 05 हजार 850 रुपये।*3.* घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल सूपर स्प्लेंडर (यूपी 60 वाई 6394)।*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*निरीक्षक राजेश प्रसाद यादव, प्रभारी स्वाट टीम मय हमराहियान।निरीक्षक संजीव कुमार दूबे, प्रभारी निरीक्षक थाना घोसी मय हमराहियान।उपनिरीक्षक अमित मिश्रा, प्रभारी एसओजी टीम मय हमराहियान व सर्विलांस टीम।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *