कासगंज (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कासगंज दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना की जमकर सराहना की। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यह ऑपरेशन न केवल पाकिस्तान को उसकी सीमा याद दिलाने वाला है, बल्कि भारत की सैन्य शक्ति और राजनीतिक इच्छाशक्ति का प्रतीक भी है।
सीएम योगी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी है। सेना ने दुश्मन को उसकी औकात बता दी है। ये नया भारत है – अब हम आतंक का जवाब शब्दों में नहीं, सीधी कार्रवाई से देते हैं।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि आज भारत वैश्विक मंच पर मजबूती से खड़ा है। देश की सुरक्षा प्राथमिकता है, और ऑपरेशन सिंदूर इसका सशक्त प्रमाण है।योगी ने यह भी कहा कि सेना का हर जवान देश की आन-बान-शान का प्रतीक है और सरकार हर स्थिति में उनके साथ खड़ी है।यह ऑपरेशन भारत की नई रणनीतिक सोच का परिचायक है – जहां न केवल जवाब दिया जाता है, बल्कि प्रभाव भी छोड़ा जाता है।