नई दिल्ली. भाई-बहन का खास त्योहार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पूरे जोश के साथ मनाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेज़न (Amazon) ने हाल में राखी स्टोर्स (Rakhi Stores) शुरू करने का ऐलान किया है. ग्राहकों को विशेष रूप से तैयार किए गए इन स्टोर्स में पारंपरिक और डिजाइनर राखी के साथ ही पर्सनलाइज्ड हैंपर्स, गिफ्ट कार्ड्स, हैंडबैग्ज, सेंट, घड़ियां, कपड़े, कैमरा, स्मार्टफोन्स, फुटवेयर, खिलौने, बोर्ड गेम्स व कई कैटेगरी के गिफ्टिंग ऑप्शन मिलेंगे. ग्राहक घर बैठे ही इन लाखों प्रोडक्ट्स ऑर्डर करके गिफ्ट कर सकते हैं.
राखी स्टोर्स पर मिलेंगे कौन-से सेट्स
अमेज़न के राखी स्टोर्स पर सुखी गोल्ड प्लेटेड कुंदन राखी उपलब्ध हैं. इस सेट में 3 राखी, रोली-चावल और भाई के लिए रक्षाबंधन ग्रीटिंग कार्ड मिलेगा. खास तौर पर तैयार किए गए हैंडक्राफ्टेड पारंपारिक राखी सेट की कीमत (Rakhi Set Prices) 249 रुपये है. इसके अलावा राखी स्टोर्स पर गिफ्ट में कॉमेडी का ट्विस्ट (Comedy Twist) भी शामिल किया है. इसके लिए भाइयों के लिए ‘ओये हैप्पी भुक्कड भाई ‘ राखी कॉम्बो गिफ्ट सेट (Combo Gift Sets) उपलब्ध है. इसमें भाई को कार्ड, कॉफी मग और राखी गिफ्ट कर सकते हैं. इस सेट की कीमत 489 रुपये रखी गई है.
ये भी पढ़ें- SBI के खास ऑफर्स! स्पेशल डिपॉजिट्स स्कीम्स पर आपको मिलेगा ज्यादा मुनाफा, चेक करें नई ब्याज दरें
एक्टिविटी ट्रैकर वाला सेट भी है उपलब्ध
अगर आप कुछ ज्यादा पैसे खर्च करने को तैयार हैं तो फास्ट्रैक रिफ्लेक्स 3.0 युनिसेक्स एक्टिविटी ट्रैकर सेट उपलब्ध है. इसमें एक्टिविटी ट्रैकर फुल टच कलर डिस्प्ले समेत 4 ड्युअल टोन डिजाइन के रेंज में आता है. इसके अलावा इसमें 24 घंटे रियल टाइम एचआर मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकर, म्युजिक कंट्रोल, कैमेरा कंट्रोल, फोन फाइंडर, कॉल और सोशल मीडिया मॉडिफिकेशन शामिल किया गया है. आसान शब्दों में समझें तो ये सेट आपकी हेल्थ की निगरानी करने के साथ ही आपके मनोरंजन का भी ख्याल रखेगा. ये ट्रैकर 2,245 रुपये में खरीदा जा सकता है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114