Dastak Hindustan

Samsung Galaxy Z Fold 3 Galaxy Z Flip 3 Galaxy Buds 2 launched check specifications features varpat– News18 Hindi

नई दिल्ली. सैमसंग (Samsung) के फोल्डेबल स्मार्टफोन का लंबे समय से इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सैमसंग ने आज अपनी अगली पीढ़ी के फोल्डेबल स्मार्टफोन (foldable smartphones), स्मार्टवॉच (smartwatches ) सही मायने में वायरलेस ईयरबड (wireless earbuds) लॉन्च किए. कोरियाई टेक दिग्गज ने सैमसंग अनपैक्ड 2021 इवेंट में गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 (Galaxy Z Fold 3), गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 (Galaxy Z Flip 3), स्मार्टवॉच की गैलेक्सी वॉच 4 सीरीज (Galaxy Watch 4 series) और गैलेक्सी बड्स 2 (Galaxy Buds 2) का अनावरण किया.

यहां से कर सकेंगे खरीदारी
बता दें की आप इन सभी डिवाइसेस सिर्फ कंपनी की आधिकरिक वेबसाइट के जरिए ही खरीद सकते हैं. मौजूदा समय में कुछ सेलेक्टेड प्रोडक्ट्स को ही कुछ देशों के लिए मुहैया कराया जा रहा है. भारत के ग्राहकों को अभी और थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आज भारी गिरावट, रिकाॅर्ड लेवल से 10,000 रुपये सस्ता मिल रहा गोल्ड

Samsung Galaxy Z Fold 3 के स्पेसिफिकेशंस और कीमत
Samsung Galaxy Z Fold 3 कंपनी का फोल्डेबल स्मार्टफोन है और इसमें 7.6 इंच की प्राइमरी QXGA+ डायनेमिक स्क्रीन दी गई है. इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2,208 x 1,768 पिक्सल है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसकी सेकेंडरी स्क्रीन 6.23 इंच की है. इसमें 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.पावर के लिए इसमें 4,400mAh की बैटरी दी गई है. फोन Phantom Green, Phantom Silver और Phantom Black कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 1,799.99 डॉलर यानी करीब 1,33,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है.

Samsung Galaxy Z Flip 3 के स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है.इसमें 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. पॉवर के लिए फोन में 3,300mAh की बैटरी दी गई है. इसे 999.99 डॉलर यानी करीब 74,200 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. यह सात कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. जिसमें Cream, Green, Gray, Lavender, Phantom Black, Pink और White कलर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- IndiGo ने शुरू की नई सर्विस, अब यात्रियों को लंबी कतार से मिलेगी राहत, चेक करें डिटेल्स

Galaxy Buds 2 से भी उठा पर्दा
इस इवेंट में स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच के अलावा Galaxy Buds 2 से भी पर्दा उठ गया है. ये एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन फीचर से लैस है. इन ईयरबड्स को yellow, purple, white, dark green और black कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इसके लिए शानदार बैटरी लाइफ का दावा किया है. कंपनी का कहना है कि यह एक बार चार्ज करने पर ANC ऑफ रहने पर 7.5 घंटे का बैकअप और ANC ऑन रहने पर 5 घंटे का बैक देगा.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *