गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले में बीएमपी के जवान की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या (BMP Constable Murder) कर दी गई. हत्या करने के बाद उसके शव को होमगार्ड मैदान के पीछे जंगल में फेंक दिया गया. घटना थावे थाना क्षेत्र के थावे दुर्गा मंदिर (Thave Durga Temple) क्षेत्र की है. 34 वर्षीय मृतक बीएमपी के जवान का नाम अर्जुन दयाल है. वो बीएमपी एक में तैनात था. उसका कोड 845 है.
बताया जाता है कि अर्जुन दयाल की ड्यूटी गोपालगंज में विधानसभा चुनाव के दौरान थावे होमगार्ड मैदान के पास बनाए गए स्ट्रांग रूम पर लगाई गई थी, उसके बाद से ही उसकी तैनाती थावे दुर्गा मंदिर परिसर में की गई थी.
सोते वक्त हत्यारे ने किए जिस्म पर कई वार
जानकारी के मुताबिक मृतक जवान बीती रात सोया हुआ था, इसी दौरान चाकू से उसके शरीर पर वार किये गये. कई जख्म होने की वजह से उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद उसके शव को थावे मंदिर और होमगार्ड मैदान के पीछे जंगल में फेंक दिया गया. मृतक जवान अर्जुन दयाल नेपाल का रहने वाला था. उसकी एक बेटी भी है.
बेरहमी से की गई हत्याः एसडीपीओ
हत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुचे सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि बीएमपी जवान के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान हैं जिसको देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है.
पुलिस ने मृतक जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. सदर एसडीपीओ ने बताया कि मृतक जवान नेपाल का है, लेकिन उसका पूरा पता कहां का है, इसकी जानकारी ली जा रही है.
बगहा कर दिया गया था तबादला
बताया जाता है कि बीएमपी के जवान अर्जुन दयाल का तबादला बगहा में कर दिया गया था जिसके बाद उसने अपना सामान पैक कर लिया था, उसे बुधवार को ही बगहा निकलना था लेकिन इससे पहले मंगलवार की रात ही उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. बीएमपी जवान की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.