औआगादौगौ. उत्तरी बुरकिना फासो (Burkina Faso) में जिहादी विद्रोहियों (Jihadi Rebels) ने कम से कम 30 लोगों को मार डाला, जिनमें सेना के सदस्य भी शामिल हैं. रक्षा मंत्री के सहायक अइमे बर्थेलेमी सिमपोर (Aime Barthelemy Simpore) ने एक बयान में कहा कि बुधवार को नाइजर (Niger) की सीमा के पास उडालन प्रान्त के मारकोये शहर (Markoye) के बाहर कई गावों में आतंकवादियों ने 11 असैन्य नागरिकों, 15 सैनिकों और चार स्वयंसेवी लड़ाकों को मार डाला. सेना ने हवाई और जमीनी कार्रवाई की है, जिसके बाद एक दर्जन के करीब लड़ाकों को मार गिराया गया है.
सरकार ने कहा कि नागरिकों को दिनदहाड़े मार दिया गया और इलाके को सुरक्षित करने के चार घंटे बाद जिहादियों ने घात लगाकर स्वयंसेवकों पर हमला किया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया. वहीं, सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 10 जिहादियों को मार गिराया और फिलहाल इलाके को सुरक्षित कर लिया गया है. सेना ने हवाई और जमीनी स्तर पर कार्रवाई करते हुए इलाके को नियंत्रण में लिया है. क्षेत्र के एक सहायता कर्मी ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि मार्कोए से लगभग 40 किमी (25 मील) दूर गोरोम गोरोम शहर में हमले के डर से बड़ी संख्या में लोग भाग रहे हैं. लोगों को यहां पर हिंसा का डर है.
रूस ने अफगान बॉर्डर पर तैनात किया Tu-22M3, क्या तालिबान पर करेगा हमला?
जून में 160 नागरिकों की हुई हत्या
खूंखार आतंकी संगठन अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट का हाल के सालों में बुरकिना फासो में जबरदस्त उन्माद मचाया है. इस वजह से अभी तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और 13 लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं. जून में देश के उत्तरी हिस्से में पुलिस के गश्ती दल पर घात लगाकर जिहादियों ने हमला किया. इस हमले में 11 पुलिस अधिकारी मारे गए. उसी महीने की शुरुआत में साहेल क्षेत्र में कम से कम 160 नागरिक मारे गए थे, जो हाल के सालों में सबसे बड़ा घातक हमला था.
क्षेत्र में बढ़ रही हिंसा से निपटना हो रहा है कठिन
इस हफ्ते हमला ऐसे समय पर हुआ है, जब बुरकिना फासो से सटे नाइजर में एक दर्दनाक हमले से लोग उबर रहे हैं. एक हफ्ते पहले हुए इस हमले में जिहादियों ने 19 लोगों की हत्या कर दी थी और मारे गए लोगों में से 18 सैनिक थे. संघर्ष पर निगरानी रखने वाले लोगों ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ रही हिंसा से निपटना कठिन होता जा रहा है.
क्या अरब सागर बनेगा जंग का मैदान? इजराइली रक्षा मंत्री ने ईरान को दी ये धमकी
आर्म्ड कॉन्फ्लिक्ट लोकेशन एंड इवेंट डेटा प्रोजेक्ट के वरिष्ठ शोधकर्ता हेनी नसाइबिया ने कहा, आतंकवाद से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय प्रयासों के जरिए जिहादियों को दूर रखने में गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. (एजेंसी इनपुट के साथ)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.