नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के द्वारका जिले के स्पेशल स्टाफ (Special Staff) पुलिस ने सरकारी नौकरी (Government Job) का झांसा देकर लोगों से ठगी करने के मामले का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस टीम ने एक आरोपी को उत्तर प्रदेश के बस्ती से अरेस्ट भी किया है जोकि फर्जी अप्वाइंटमेंट लेटर (Fake Appointment Letter) देकर ठगी करता था. आरोपी की पहचान वीरेंद्र कुमार राय के रूप में हुई है. वह द्वारका के नसीरपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. वह नकली डाक टिकट छापने के आरोप में भी कई साल तक जेल में भी रह चुका है.
ये भी पढ़ें: Corona Vaccination: फर्स्ट डोज वालों के लिए 70 फीसदी स्टॉक रहेगा रिजर्व, दिल्ली सरकार ने जारी किए आदेश
द्वारका जिले के डीसीपी संतोष मीणा ने बताया कि हैदराबाद (Hyderabad) और दिल्ली पुलिस, उसकी कई सालों से तलाश कर रही थी. यह फर्जी डाक टिकट (Fake Postal Stamp) छापने के आरोप में कई साल की सजा भी काट चुका है. इसे हैदराबाद पुलिस चीटिंग के मामले में 2016 से तलाश कर रही थी. वह काफी लोगों से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर चीटिंग कर चुका है. फर्जीवाड़ा के लिए लोगों को फर्जी अअप्वाइंटमेंट लेटर भी देता था.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: दोस्त के घर से वापस आ रहे युवक को तीन अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, मौत
डीसीपी ने बताया कि एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में टीम का गठन किया गया. इसमें इंस्पेक्टर नवीन कुमार, एएसआई नानकराम, हंस, अनिल और जितेंद्र को शामिल किया गया. इस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114