यूपी की शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी की पहली पारी खत्म हो गयी है. न्यूज़ 18 के पास पहली पाली की परीक्षा में पूछे गये सवालों की पूरी कॉपी है. हालांकि ये कॉपी अभ्यर्थियों को भी दी गयी है. न्यूज़ 18 ने ऐसे ही एक अभ्यर्थी से प्रश्नपत्र पत्र का पूरा एक सेट लिया है.